October 18, 2024 1:10 PM

Menu

कर्नल राहुल मिश्रा और मिसेज इंडिया वेस्ट का हुआ भव्य स्वागत।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात

बीजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के पूर्व छात्र कर्नल राहुल मिश्रा आज सपरिवार डीएवी पब्लिक स्कूल रिहंदनगर में पधारे जहां उनका ढोल नगाड़ों के बीच एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउट गाइड के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के पूर्व छात्र कर्नल राहुल मिश्रा का स्काउट ताली के द्वारा स्वागत किया। प्राचार्य राजकुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर दोनों को सम्मानित किया। कर्नल राहुल मिश्रा डीएवी विद्यालय पहुंचकर अपने शिक्षकों से मिलकर अत्यंत भाव विभोर दिखे। 1998 में डीएवी से बारहवीं पास करने के बाद कर्नल राहुल मिश्रा मोदीनगर से बीटेक की डिग्री हासिल किया फिर सीडीएस के माध्यम से सेना में पदाधिकारी बनकर राष्ट्र की सेवा में लग गए।

वर्तमान में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में उनकी पोस्टिंग है। उनकी अर्द्धांगिनी श्रीमती हर्षिता मिश्रा “मिसेज इंडिया वेस्ट 2020” की विनर रही हैं।वो एक मैराथन रनर भी हैं और वर्तमान में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्य कर रही हैं। कर्नल राहुल मिश्रा ने विद्यार्थियों की सभा को संबोधित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि डीएवी बेहतरीन शिक्षा देशभक्ति एवं अनुशासन के लिए जानी जाती है।आप सभी पूरे मनोयोग से पढ़ें और यदि कोई भी विद्यार्थी सेना में पदाधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है तो मैं उसके साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में एन सी सी की शुरुआत एक बेहतरीन उपलब्धि है।

इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से प्राचार्य श्री राजकुमार को बधाई दी जिनके अथक प्रयास से एन सी सी की शुरुआत हुई है। उनकी पत्नी श्रीमती हर्षिता ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और अपना अपने परिवार का और विद्यालय का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य श्री राजकुमार ने विद्यालय की ओर से एक मोमेंटो भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और अमृतसर से रिहंदनगर आकर विद्यालय के बच्चों में उत्साहवर्धन करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया । कर्नल राहुल मिश्रा ने भी एक मोमेंटो विद्यालय के प्राचार्य को भेंट किया और विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On