पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर एसपी ने चोपन पुलिस को दिया कार्यवाही का निर्देश
डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
चोपन सोनभद्र। थाना चोपन अंतर्गत अजंती देवी पत्नी मुरली विश्वकर्मा जो घरों का कामकाज व मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करते हैँ जो किसी तरीके से अपने खाते मे पैसा जमा करके रखी थी की चोपन गांव का रहने वाला सुजीत यादव जो अपने आप को आईडीएफसी बैंक का मैनेजर बताता है।पीड़ित के बहु के नाम से समूह का लोन करवा कर गारंटर के तौर अजंती देवी का अंगूठा लगवाया और फर्जी तरीके से बिना जानकारी के युको बैंक शाखा चोपन के खाते से एक मार्च 10 हजार,चार मार्च को 10 हजार,06 मार्च 10 हजार,25 मई 10 हजार रूपये टोटल 40 हजार रूपये 4 अलग अलग तिथियों मे निकाल लिया लेकिन पीड़ित को कोई जानकारी न हुई जब
उसके घर जाकर बहु के लोन के बारे मे पूछा तो कहा की अभी नही हो पायेगा कुछ समय इंतजार करें उसके बाद होगा खाते से पैसा निकासी की जानकारी 26 सितम्बर को हुई जब खाते मे जाकर स्टेटमेंट पासबुक पर चढ़वाया गया देख हक्का बक्का रह गयी जिसको लेकर काफ़ी परेशान होकर जब घर पहुंची तो इसके बारे मे आस-पास के लोगों ने दबे मुँह बताया की यह सुजीत यादव का पहला मामला नहीं सैकड़ो लोगों के साथ इस तरह का कारनामें कर चूका है इसकी बैरियर पर दुकान थी जो बंद करके भाग गया था घर पर फर्जी दस्तावेज भी बनाता है। उसके बाद बिना देर गवाएं फ़ौरन प्रार्थना पत्र चोपन थाने को कार्यवाही के लिए दिया लेकिन लगभग 10 दिन बीतने के बाद भी अभी तक दोषी सुजीत यादव के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही हुई जिसको लेकर महिला न्याय की गुहार लेकर दर बदर भटक रही है।इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को संज्ञान में आने के बाद प्रकरण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चोपन को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।अजंति देवी ने कहा मुझे चोपन पुलिस से न्याय की उम्मीद है।