December 22, 2024 10:07 PM

Menu

सोनभद्र : 13 मानव तस्कर पुलिस की गिरफ्त में, शादी शुदा महिलाओं की फिर शादी, लड़कियों को बेचने जैसे कारनामे।

  • अन्तर्राज्यीय मानव तस्करी मे संलिप्त 09 पुरुष व 04 महिलाओं को किया गिरफ्तार।  रु0 80,000/- हजार नगद , एक  कार व 06  मोबाईल बरामद।


सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य


सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मानव तस्करी के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 09.10.2023 को एसओजी/एएचटीयू/जिला प्रोबेशन टीम सोनभद्र व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग तथा महिला संबंधी अपराध एवं मानव तस्करी बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत लोढ़ी पर चेकिंग की जा रही थी कि सूचना मिली की कुछ व्यक्ति चण्डी तिराहे पर है जो बालिग एवं नाबालिग लड़कियों की तस्करी करते है ।

इस सूचना पर गठित टीम द्वारा चण्डी तिराहे पर पहुचकर देखा गया तो कुछ महिलाएं एवं पुरूष खड़े थे कि पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ करते हुए मानव तस्करी गैंग के महिलाओं एवं पुरूषों में कुल 13 सक्रिय सदस्यों को समय लगभग 19.15 बजे गिरफ्तार किया गया । मौके से भीड़ का फायदा उठाकर 03 व्यक्ति फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है । गिरफ्तार अभियुक्तगण की जामातालाशी से कुल 06 अदद मोबाईल फोन व रू0 80,000/- हजार नगद व एक कार बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-586/2023 धारा 370 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण –


1-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बाहर के लोगों से शादी हेतु लड़कियों एवं उनके परिजनों को प्रलोभन देकर व दबाव बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिल करके लड़कियो को धोखा व प्रलोभन देकर परिवहन कर राजस्थान वह अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेच देते हैं जिससे हमलोगों को अच्छे पैसे मिलते है।
2- पूछताछ से यह भी स्पष्ट हुआ कि उक्त गैंग द्वारा शादीशुदा लड़कियों की भी उनकी पति की सहमति व संलिप्तता से पुनः दूसरी शादी धन लेकर विभिन्न प्रदेशों में कर दी जाती है और वह लड़कियां बाद में भाग कर वापस अपने घर आ जाती हैं इसी तरह कई बार शादी करके भी पैसे प्राप्त कर लोगों से ठगी की जाती है ।
3-उक्त गैंग द्वारा पूर्व में तस्करी कर विभिन्न स्थानों पर बेची गई लड़कियों की तस्दीक, शिनाख्त कर बरामदगी हेतु अलग से टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

  1. मंसूख पुत्र जगदीश निवासी जसोल, थाना बालोतरा, जनपद बाड़मेर (राजस्थान), हाल पता कस्बा अदलहाट, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 28 वर्ष ।
  2. विजय कुमार पुत्र रामआधार निवासी नागनार हरैया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र हाल-पता हिन्डाल्को पेट्रोल पम्प के पास रेनूकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 33 वर्ष
  3. राजेन्द्र यादव उर्फ राजू पुत्र शिवनाथ निवासी गौरवां, थाना पन्नुगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 38 वर्ष ।
  4. अर्जुन कुमार पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी महुआँव हिन्दुवारी, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष ।
  5. बिहारी भारती पुत्र रामप्यारे निवासी मझगवां (रामगढ़), थाना पन्नुगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 49 वर्ष ।
  6. सांवला राम पुत्र तेजा राम निवासी नौसर, थाना बैतू, जनपद बाड़मेर, राजस्थान उम्र लगभग 25 वर्ष ।
    7.तगाराम पुत्र रामचन्द्र राम निवासी जौसर, थाना बिजलीपार, जनपद बाड़मेंर, राजस्थान उम्र करीब 25 वर्ष
  7. भवरा राम पुत्र रामचन्द्र राम निवासी जौसार, थाना बिजलीपार, जिला बाड़मेर, राजस्थान उम्र लगभग 36 वर्ष ।
  8. प्रशान्त मिश्र पुत्र रामचन्द्र मिश्र निवासी तेलाड़ी, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष ।
  9. मीरा देवी पत्नी विजय कुमार, निवासी नागनार हरैया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र हाल-पता रेनूकूट, थाना पिपरी, सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष ।
  10. शिवकुमारी पत्नी रामनाथ निवासी भरूहाँ माइनर, थाना करमा, सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष ।
  11. मुन्नी देवी पत्नी बिहारी निवासी रामगढ़ (मझिगवाँ), थाना पन्नूगंज, सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष ।
  12. कलावती पत्नी स्व0 रामसखी निवासी रामगढ़, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र उम्र लगभग 52 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-

  1. घटना में प्रयुक्त एक अदद कार टोयटा लिजा संख्या RJ-04 CA 9376 ।
  2. 80,000 रुपये नगद ।
  3. 06 मोबाइल फोन ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-

  1. निरीक्षक श्री रामजी यादव, प्रभारी एएचटीयू थाना, जनपद सोनभद्र ।
  2. श्री निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
  3. श्री लक्ष्मण पर्वत प्रभारी निरीक्षक, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  4. उ0नि0 संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नई बाजार, जनपद सोनभद्र ।
  5. हे0का0 धनंजय यादव, म0का0 शालिनी वैश्य ए0एच0टी0यू0 थाना, जनपद सोनभद्र ।
  6. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 सतीश सिंह का0 रितेश सिंह पटेल, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
  7. शेषमणि दुबे ,गायत्री दुबे, रोमी जिला प्रोबेशन टीम, सोनभद्र ।
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On