December 23, 2024 6:50 PM

Menu

सड़क ऐसा कि बाइक पर घुड़सवारी का मजा, कब सुधरेंगे हालात सड़कों के।

बीजपुर / सोनभद्र / विनोद गुप्त – सोन प्रभात

बीजपुर। जी हाँ साहब अगर किसी को बाइक से सफर कर घोड़े और ऊँट के सवारी का आनंद लेना है, तो बीजपुर आइए वास्तव में आप को मजा आ जायेगा।

बतादें कि बैढन से बीजपुर तक और बीजपुर से बकरिहवा तक लगभग 56 किलोमीटर की सड़क में गढ्ढे ही गढ्ढे नज़र आएंगे, यहाँ गढ्ढे में ही सड़क खोजनी पड़ती है यह लोगों के सामने मजबूरी भी है। सरकार गढ्ढा मुक्त की बात करती है और विभाग कहता है सड़क में गढ्ढा नही होगा तो फिर बनेगी कैसे। उधर बैढन से बीजपुर तक तो महारत्ना कम्पनी एनटीपीसी रिहंद ने सड़क का सीसी निर्माण पाँच साल पहले कराया था लेकिन सड़क बनने से लेकर आज तक इस सड़क पर गढ्ढा मुक्त हुआ ही नही और सड़क बन भी गयी ठेकेदार का पेमेंट भी हो गया लेकिन दुर्भाग्य सड़क की हालत जश के तश हैं।

बीजपुर से बकरिहवा तक राज्य सरकार के लोकनिर्माण विभाग की सड़क बताई जाती है इस सडक पर ओवरलोड़ राखी और बालू परिवहन ने सड़क का कचूमर निकाल दिया है। पहले सड़क रही होगी लेकिन अब गढ्ढे ही गढ्ढे बचे हैं जो दुपहिया वाहन चालकों की जिंदगी को खिलौना बना दिया है। सच मे आप परिवार सहित आइए और घोड़े ऊँट की सवारी का आनंद लेकर फ्री में जाइये।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On