December 22, 2024 1:29 PM

Menu

ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक की मनमानी, ग्रामीण पहुंचे विधायक के पास, मजदूरी भुगतान का मामला।

बभनी / सोनभद्र – सोन प्रभात

बभनी विकास खंड के धनखोर ग्राम पंचायत में मनरेगा और कई कार्यों में ग्राम प्रधान और ग्राम रोजगार सेवक की मनमानियों से तंग आकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई है, मामले को लेकर मनमानियों की लिखित शिकायत दुद्धी विधायक राम दुलार गोंड को सौंपी, जिसमें विधायक ने म्योरपुर थानाध्यक्ष को मामले की जांच और उचित कार्यवाही का आदेश दिया है।

मजदूरों के भुगतान में हो रही धांधली, फर्जी भुगतान के आरोप

ग्रामीणों की माने तो अन्य वित्त मदों में भी घोटाला का संदेह,
ग्राम पंचायत प्रधान और रोजगार सेवक के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर ग्रामीणों पर ही ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से ऑनलाइन एफ आई आर की गई। ग्रामीणों की माने तो, ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा किए गए एफ आई आर, फर्जी एवम् बेबुनियाद है । वही शौचालय निर्माण नहीं होने के बाद भी पैसा निकाल लिया गया है जैसे अनेकों मामले है, जो जांच के दायरे में आना चाहिए।


ग्रामीण शिवरतन एवं रामरसी से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि हमलोगो ने ग्राम पंचायत प्रधान के किए गए घोटाले और मनरेगा भुगतान में हो रही धांधली को उजागर किया तो हमारे ऊपर एफ आई आर ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा किया हैं, परन्तु हम डरने वाले नहीं हैं। उनका कहना है कि जो कार्य कर रहे हैं उनको मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा है, और जो लोग कार्य नही कर रहे हैं उनको मजदूरी भुगतान पहले हो रही है। वहीं कुटुंब रजिस्टर के नकल के लिए भी पैसे उगाही की बातें ग्रामीणों ने बताई। ग्रामीणों के मुताबिक 8 लोगों के ऊपर फर्जी तरीके से प्रधान द्वारा एफ आई आर किया गया है, प्रेमचंद पुत्र स्व रामगति , राजाराम पुत्र स्व रामसुंदर, शिवरतन पुत्र स्व दलीप, राम रतन पुत्र दिलीप दिलीप, हरिहर पुत्र धनई, बलदेव पुत्र त्रिवेणी, राम रसी पुत्र बिंदेश्वर, शीतल पुत्र रामरतन।वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में होने वाले खुली बैठक न होने, कार्यों में पारदर्शिता न होने और कई कार्यों में घोटाले की बात को लेकर ग्रामीणों ने जांच की गुहार लगाई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On