December 22, 2024 11:59 PM

Menu

थानाध्यक्ष दुद्धी नें कटौली, मनबसा की जंगलों में पी ए सी के जवानों संग की सघन कांबिंग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र थाना अध्यक्ष कोतवाली दुद्धी नागेश कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर ग्राम कटौली व मनबसा की जंगलों में पुलिस व पी ए सी के जवानों संग सघन कांबिंग किया।

कांबिंग के दौरान ग्रामीणों से जन संवाद भी थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा स्थापित की गई l साथ ही शांति सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार के संदिग्ध लोगों के होने पर पुलिस को सूचना देने का सुझाव ग्रामीणों को दिया l इस मौके पर पुलिस एवं पीएसी के जवान साथ में मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On