दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। पूरे नगर एवं आसपास के क्षेत्र में मां दुर्गा पूजा पंडाल में विराजमान हो गई है। आज अष्टमी के दिन और रात में मंदिरों और पूजा पंडालून पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उम्र पड़ी है। श्रद्धालु आज मंदिरों में और पूजा पंडाल में जाकर नारियल चुनरी प्रसाद चढ़ाया और मां से आशीर्वाद मांगा।
कस्बे के संकट मोचन मंदिर मां काली मंदिर पंचदेव मंदिर सहित कई स्थान पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं इन सभी स्थानों को आकर्षक विद्युत झालरों से पूजा पंडाल सजा ए गए है।
आज रविवार को अष्टमी के दिन मंदिरों और पूजा पंडालून में भक्तों की लंबी कतारेलगा रहा । हर पूजा पंडालो पर भक्तों के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रसाद आदि की व्यवस्था पूजा समितियां के द्वारा किया गया है। उधर विजया दशमी का त्यौहार भी धीरे-धीरे करीब आते देख स्थानीय टाउन क्रिकेट मैदान पर रावण का पुतला बनाने की तैयारी भी तेज हो गई है इस बार रावण का पुतला स्थानीय मुस्लिम कलाकारों के द्वारा पुतला का निर्माण किया जा रहा है जो उसकी लंबाई 51 फीट होगा। रावण के पुतले में इस बार आकर्षक आतिशबाजी का भी नजारा देखने को दर्शकों को मिलेगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विजयादशमी के त्यौहार को आकर्षक बनाए जाने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं।