डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- नगर पंचायत डाला बाजार पर्वतीय के वार्ड नंबर दो में सभासद अवनीश उर्फ डब्लू पांडेय के नेतृत्व में आज शुक्रवार को नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने हाईमास्ट लाइट लगवाने हेतु भूमि पूजन किया और रहवासियों में प्रसाद वितरण किया गया
वहीं नगर अध्यक्षा ने वार्ड नंबर दो, और तीन का अन्य विकास कार्यों को लेते हुए जनसमस्याओं हेतु जनसंपर्क किया
इस दौरान डाला नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती कुमारी, मंगला प्रसाद जयसवाल, लिपिक ऋषि यादव, दीपक कुमार, अनिनाश उर्फ डब्लू पांडेय, अशोक चौधरी, मनोज पासवान, रामजीत गौतम,
उमेश मेहता,मदन अग्रहरी, विनय कुमार आदि लोगों के साथ महिलाऐं मौजूद रहीं