सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के भवानी गांव के पास तेज रफ्तार दो आटो अनियंत्रित होकर आमने सामने टक्कर में एक की मौत हो गई दो की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया शेष पांच का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई जानकारी के अनुसार आर्य कुमार पुत्र जयराम उम्र 40 वर्ष निवासी शाहगंज उसरी कला, जोखू प्रसाद पुत्र टेंगरी प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी शाहगंज उसरी कलां,मंजू देवी पति तुलसी राम हरिजन उम्र 40 वर्ष निवासी कोल्हुआ, थाना अधौरा बिहार, पूजा पति चंदन चेरो उम्र 30 वर्ष निवासी सलखन थाना चोपन, मनीषा विश्वकर्मा पति सुनील विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वैनी,
कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र सुनील विश्वकर्मा उम्र 5 वर्ष निवासी वैनी, आत्मा खातून पति रहमत अली उम्र 60 वर्ष निवासी सरगम, थाना कोन, विजय बहादुर पुत्र फेकन हरिजन उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी रायपुर सभी लोग ऑटो में बैठकर कोई अपने घर तो कोई अपने रिश्तेदारी में जा रहा था दोपहर लगभग 12 बजे मुख्य मार्ग पर सवारी ऑटो ज्योंही भवानी गांव के सामने पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे दोनों सवारी ऑटो का एक दूसरे से जबरदस्त टक्कर हो गया जिसमें दोनों सवारी ऑटो में बैठे लोग घायल हो गए दुर्घटना होते ही चीख पुकार मच गई आसपास के लोग दौड़ पड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दिया पन्नूगंज
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा पहुंचवाया। जहां आर्य कुमार विश्वकर्मा 40 वर्ष पुत्र जयराम विश्वकर्मा निवासी उसरी कला थाना शाहगंज को मृत घोषित कर दिया वहीं जोखू प्रसाद और विजय बहादुर की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस से रेफर कर दिया शेष पांच का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई
info@sonprabhat.live