सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
जनपद सोनभद्र के विकास को नगवा के आदिवासी गांव सुअर सोत में एक्शन एड लखनऊ द्वारा विकास खंड नगवा के 50गांवो में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आदिवासी , दलित ,अतिवंचित , हाशिए पर खड़े लोगो तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंच हेतु बैठक का आयोजन किया गया एक्शन एड की ओर से एचआरडी कमलेश कुमार ने बताया की सरकारी स्वास्थ्य सेवाए आदिवासी समुदाय दलित वंचित शोषित हाशिए पर खड़े परिवार तक पहुंचे इसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ।
जिससे के आदिवासी समुदाय के बच्चो और गर्भवती महिलाएं कुपोषण एनीमिया जैसी विमारियो से ग्राषित हो जाती है और दवा के अभाव में इलाज नहीं हो पाता है और अनेकों प्रकार की जानलेवा विमारियों का शिकार हो जाति है और यह भी जानकारी दी गई की जिला हा स्पिटल सोनभद्र में सभी प्रकार के इलाज जैसे मरीज भर्ती की व्यवस्था एक्सरे, सिटी स्कैन ,अल्ट्रासाउंड और गर्भवती महिला की जच्चा बच्चा का इलाज आदि की व्यवस्था मात्रा एक रुपया की पर्ची पर सुलभ है साथ ही साथ सामुदायिक केंद्र वैनी और पी एच सी खलियारी में भी इलाज हो रहा है ।इसी बीच अयोध्या ने बताया की आप अपने परिवार और अपने गांव में सभी लोग टीकाकरण बच्चो और गर्भवती महिलाएं को जरूर कराएं क्योंकि टीकाकरण बच्चो का सुरक्षा कवच होता है इस लिए जागरूक बने और अपने बच्चो का टीकाकरण कराए।
इसी बीच क्षेत्र पंचायत सदस्य बसती देवी ने बताया की मौसमी विमारियो से भी सुरक्षित रहे। पानी उबालकर ही पिए क्योंकि दूषित जल से बहुत विमारी होती है साथ मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी का जरूर प्रयोग करे और शराब बंदी किया जाए जिससे सभी लोगो का परिवार अच्छी तरह से चल सके इसके बाद तौहीद अली ने बताया की टीकाकरण बच्चो और गर्भवती महिलाओ के लिए सुरक्षा कवच है सभी लोग टीकाकरण कराया और टीकाकरण कार्यक्रम में आशा ए एन एम आगनवाड़ी का सहयोग कर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराए। । इसके अलावा एचआरडी कमलेश ने बताया की आयुष्मान कार्ड , लेबर कार्ड द्वारा मातृत्व बालिका शिशु सहायता योजना, बालिका आशा द्वार दी गई कैल्सियम टैबलेट्स एलबेलडा जोल का टैबलेट्स और आगनवाड़ी द्वार गर्भवती महिला और बच्चो को पौष्टिक आहार , सरकारी एंबुलेंस नंबर108,102 आदि के बारे में जानकारी साझा किया गया। तपश्यता बेशिका शिक्षा परिषद के अध्यापक संतोष कुमार ने बताया की सभी के स्वास्थ्य रहने के लिए नियमित दिनचार्य पर ध्यान दे और सभी बच्चो को नियमित स्कूल भेजे और सभी स्कूल की मुख्य धारा से जोड़े तभी जाकर आप सभी का विकाश होगा और सरकारी हैस्पिटल में निः शुल्क जांच और मुफ्त दवा और इलाज उपलब्ध है और आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस कार्यक्रम में , गुलाजनी शिवपूजन खरवार बसंती तौहीद आदि तमाम साथियों ने प्रतिभाग किया।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.