सोनप्रभात लाइव
घोरावल (सोनभद्र) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घुवास कॉलोनी पर एक स्टूडियो में शनिवार की रात आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का सामान जल कर नुकसान हो गया। दुकानदार राजपति पुत्र रामबली ने बताया कि रात में उनकी दुकान में आग लग गई। कयास लगाया जा रहा है कि घटना का कारण शार्ट सर्किट है। राजपति बैसवार ने बताया कि उन्होंने घुवास चौराहे पर किराए का मकान लेकर मोबाइल फोटोशॉप आधार कार्ड बनाने की दुकान कर रखी है। चौराहे से उनका घर बस्ती में एक किलोमीटर दूरी पर है। बताया कि शनिवार की रात 10 बजे दुकान का शटर गिराकर घर पर सोने के लिए चले गए थे। रात 11 बजे के लगभग दुकान के पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जानकारी मिलते ही राजपति और उनके स्वजन दुकान पर पहुंचे। आसपास जुटे ग्रामीण भी सहयोग में लग गए। बताया कि दुकान का शटर उठते ही भीतर देखा गया तो सब सामान जलकर खाक हो गया। राजपति के मुताबिक उनके दुकान में रखा तीन लैपटॉप, आधार कार्ड बनाने की मशीन, लगभग 15 मोबाइल सेट छोटा बड़ा मिलाकर, इनवर्टर, महत्वपूर्ण कागज, डाटा केबल, एसेसरीज के समान आदि जल का नुकसान हो गए। उन्होंने लगभग साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान का आकलन बताया है।