डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
चोपन सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर आज रविवार दोपहर चोपन बाजार में एक अनियंत्रित ट्रेलर प्रतिष्ठान में घुस गया। इस दौरान अनियंत्रित ट्रेलर ने दो बाइको को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सभी स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ट्रेलर डाला से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहा था किसी दौरान अचानक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। वही मौके पर पहुँची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए व अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।