संवाददाता– संजय सिंह
आज चुर्क चौकी अंतर्गत रौप स्थित पंचमुखी पहाड़ी पर प्रस्तावित जनपद न्यायालय के जमीन से अतिक्रमण हटाने में अधिकारियों द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया है जहां एक तरफ उनके परिधि में आने वाले मकानों एवं आवासो को धराशाई किया जा रहा है वहीं उसी परिधि में आने वाले दुसरे मकान को नहीं गिराया गया उपस्थित जनसमूह द्वारा अधिकारियों के इस भेदभावपूर्ण रवैया से नाराज होकर विरोध किया गया उपस्थित जनसमूह का कहना है कि आखिर अधिकारी किसके सह पर उनके आवास को नही गिराए तथा हम गरीबों के आवास को गिराए गए जबकि वह व्यक्ति बाहर से आकर रह रहा है तथा उसके पास उसके गांव में अपनी खुद की जमीन है तथा हम गरीबों के पास उन आसरो के अलावा कोई दूसरा आसरा भी नहीं है इस मौके पर संतोष महेश मुनौवर अली धर्मेन्द्र कोकिल सुरज रामलखन रामप्रसाद बिहारी लाल एवं गांव की बहुत सारी महिलाएं उपस्थित रही