December 22, 2024 7:22 PM

Menu

डाला-चार माह से बंद स्टेट हाइवे को संज्ञान में लिए जिलाधिकारी

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात

डाला सोनभद्र – डाला स्थित वैष्णो मंदिर के समीप स्टेट हाइवे पर रेलवे ओवरब्रिज के जल्द संचालन को देखते हुए निरीक्षण हेतु जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज के काम में तेजी लाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी को निर्देशित किया ।


जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना पर रेलवे के अधिकारी इंजीनियर धमक पड़े, मौके पर मौजूद धनबाद मंडल रेलवे कंस्ट्रक्शन के डिप्टी चीफ इंजीनियर शशि कुमार व असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार से जिलाधिकारी सोनभद्र कार्य मे बिलम्ब को देखते हुए सवाल खड़े किए । की आखिर जनहित के लिए कब तक निर्माण कंप्लीट करा दिया जाएगा। जिस पर रेलवे अधिकारी ने कहा कि अप्रूवल मिलने के बाद कार्य में तेजी

आएगी नवनिर्माण धिन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा जिला अधिकारी ने वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे आते-जाते समय जो कार्य चल रहा है उसमें तेजी नहीं दिखाई देती । काम में तेजी लाने पर ढाई महीने का काम डेढ़ महीने में भी किया जा सकता है। लेकिन कार्यों में लापरवाही की वजह से जनहित को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । परिवर्तित मार्ग होने से आए दिन घटनाएं घट रही हैं खदान के रास्ते होकर जाने वाले वाहनों से अगर कोई घटना घटेगा तो संबंधित जिम्मेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी इसलिए रेलवे ओवरब्रिज का कार्य जल्द समाप्त कर आवागमन को चालू किए जाने का निर्देश दिया इस दौरान मौजूद ब्रिज पर सहायक अभियंता चंद्रभान सिंह, ओबरा उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य , चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह एवं खनन व्यवसाई मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On