October 18, 2024 11:03 AM

Menu

दुद्धी – 11000 विद्युत तार टुटा, बाल – बाल बचे लोग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी नगर पंचायत अंतर्गत घनी आबादी में आज प्रातः लगभग 7 :30 बजे 11000 बोल्ट का विद्युत प्रवाह संचालित तार अचानक सोनू मेडिकल स्थित डाक बंगले प्रांगण में टूट कर गिर गया। जिससे बाल बाल बचें लोग वरना जनधन की बड़ी क्षति हो सकती थी। नगर पंचायत दुद्धी स्थित ग्यारह वार्डो में आबादी जहां लगभग 30 से 35 हजार की सपरिवार आबाद हैं।

वहाँ 21वीं सदी में जहां दूरसंचार एवं टेक्नोलॉजी का युग है। वहाँ बिना ” सेफ्टी वायर नेट लगा ” नंगा तार पुराना लटक रहा। वह ईश्वर का शुक्र हैं की कोई जनधन की हानि नहीं हुई वरना गंभीर घटना बाद विभाग दुःख व शोक व्यक्त करने के अलावा कुछ नहीं कर पाता। विद्युत विभाग जनधन की हानि के मद्देनजर गंभीरता से संज्ञान ले और सेफ्टी वायर नेट लगाने, पुराने तारों को पूर्ण रूप से बदले जाने, लटक रहे टूटे पोल को शीघ्र चरणबद्ध बदलें जाने का कार्य जनहित में करें अन्यथा जनधन की हानि का जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On