दुद्धी – सोनभद्र /जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी /ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद बीजपुर एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को रिहंद परियोजना में मनाया गया। परियोजना के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता ने इस अवसर परंपरागत रूप से एनटीपीसी ध्वज फहरा कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात परिसर में उपस्थित लोगों द्वारा एनटीपीसी गीत गाया गया।
कार्यक्रम की कड़ी में मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों ने केक काटकर एनटीपीसी का 49 स्थापना दिवस हर्षाेल्लासपूर्वक मनाया। अपने संबोधन में मेदीरत्ता ने इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों, सहयोगी संस्थाओं तथा एनटीपीसी परिवार के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकमनाएँ दी। उन्होने कहा कि एनटीपीसी सन 1975 से देशवासियों के ज़िंदगी में उजाला भरने का काम करती आ रही है। इसी का परिणाम है कि एनटीपीसी आज भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी बन चुकी है। आज एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 73784 मेगावाट है। एनटीपीसी न केवल विद्युत उत्पादन में आगे है बल्कि पिछले 14 वर्षों से लगातार महान भारतीय कार्य स्थलों में एनटीपीसी का नाम शामिल रहा है । श्री मेदीरत्ता ने इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी लोगों को कहा कि रिहंद स्टेशन 3000 मेगावाट बिजली उत्पादन के साथ 90.34ः पीएलएफ़ पर सभी एनटीपीसी परियोजनाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता चला आ रहा है। और वहीं दूसरी तरफ यह स्टेशन पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहा है एवं पर्यावरण को और भी बेहतर बनाने में हमेशा से कृत संकल्पित है। उन्होने यह भी कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि आप सभी के लगन और अथक प्रयास से विगत वर्षों मे एनटीपीसी रिहंद को यूएनडीपी-टीईआरआई-आईडबल्यूए वॉटर सस्टेनिबिलिटी पुरस्कार, 14जी एक्सिड पर्यावरण प्लैटिनम अवार्ड, पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट प्ररदर्शन के लिए ग्रीन टेक अवार्ड, ग्रीन क्रेस्ट अवार्ड (एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट) डायमंड श्रेणी, नैगम संचार अनुभाग को पीआरसीआई द्वारा आर्ट कल्चर स्पोर्ट्स कॅम्पेन में डायमंड पुरस्कार, जनजातीय उत्सव प्रचार हेतु बनाए गए रेडियो जींगल के लिए स्वर्ण पुरस्कार , अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बनाए गए रेडियो-पब्लिक सर्विस विज्ञापन, रिहंद गीत, बालिका सशक्तिकरण अभियान का म्यूजिक विडियो, वाल कैलेंडर , कॉर्पाेरेट कम्यूनिटी इम्पैक्ट पुरस्कार लिए विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। उन्होने यह भी कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हमारे सामने चुनौतियाँ कम नहीं हैं। इस दौर में हमें अपनी पहचान बनाए रखने के लिए पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी। इसके पश्चात प्रशासनिक भवन स्थित मंथन प्रेक्षा कक्ष में श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे एनटीपीसी परिवार को स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक पीबी परांजपे, महाप्रबंधकएसके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक आरएन सिन्हा, महाप्रबंधकएसएस प्रधान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (रिहंद) डॉ. मोनिषा किलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक दीपक कुमार त्रिपाठी, विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

