डाला/अनिल कुमार अग्रहरी/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के भवानी कटारिया गांव में आज सोमवार बीती रात एक नाबालिक मानसिक विक्षिप्त लड़की आम के पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक आज सोमवार सुबह परिजनों ने चोपन पुलिस को सूचना दिया कि हमरी लड़की ने पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली है घटना की जानकारी चोपन प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अंजू कुमारी उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्री राजाराम गौंड निवासी टोला भवानी कटरिया जो थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त रहती थी घर के पास से लगभग 50 मीटर दूर आम के पेड़ में अपने ही दुपट्टे से फांसी लगा लिया है जिसकी शाव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।