बीजपुर – सोनभद्र / विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर (विनोद गुप्त) सूर्योपासना के महापर्व छठ पर्व पर रविवार को व्रती महिलाओं ने आस्था के साथ नदियों, सरोवरों के घाटों पर पुत्रों और अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर स्नान और पूजन के बाद व्रती महिलाओं ने डूबते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान दीप प्रज्ज्वलित होने के बाद घाट रोशन हो उठे व्रती महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग पूजा का मनोहारी दृश्य देखने और मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे सड़कों से लेकर नदियों और तलाबों घाटों पर घूमते नजर आए। क्षेत्र के दुदहिया मंदिर, बीजपुर बाजार,शिव मंदिर, सूर्य कुंड, सिरसोती,जरहा अजीरेश्वर धाम , पिंडारी सहित कई स्थानों पर नदियों तालाबों के घाटों पर बनाई गई वेदियों पर व्रती महिलाओं ने अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए दीप जलाकर बिधि बिधान से पूजन किया।
व्रती महिलाओं ने कमर तक जल में खड़ा होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया इस दौरान हर तरफ छठी माई के मंगल गीत से समूचा इलाका नदी घाट, बाजार , चट्टी ,चौराहा गुंजायमान हो गया। घर से लेकर घाट तक चारो तरफ मेले जैसा माहौल रहा सिर पर दउरा लेकर पहुंची व्रती महिलाओं ने षष्ठी माता की वेदी पर साष्टांग दंडवत कर दीप जलाया तो किसी ने आंचल से रास्तों की धूल बटोर कर अपनी श्रद्धा से दीप प्रज्वलित किया स्वच्छ घाटो पर मेले जैसा माहौल रहा।
व्रती महिलाओं के साथ परिवार के लोग भी सिर पर दउरा लेकर पूजा के लिए घाटों पर पहुंचे ढोलक तथा अन्य वाद्य यंत्रों की धुन पर मंगल गीत गाते हुए महिलाओं की टोली घाटों की तरफ बंढ़ रही थी शाम होते ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी सभी ने विधि विधान से छठ माता की पूजा कर हर व्रती महिलाओं ने सिंदूर का लंबा टीका लगाकर पूजन अर्चन किया। दउरा फल और पूजा सामग्री सजाने के साथ सामानों को जुटाने में महिलाएं जुटी रहीं ।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज पाण्डेय निरीक्षक क्राइम विजय विक्रम यादव, महिला आरक्षीयो के साथ सभी घाटो पर घूमते नजर आए और अन्य सुरक्षा कर्मी जगह जगह तैनात रहे ।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.