बीजपुर(विनोद गुप्त)सोंनप्रभात
एनटीपीसी रिहंद राखी बंधे से ओवरलोड़ राख परिवहन के कारण सड़क और इंसान दोनों मुसीबत झेल रहे हैं। बेलगाम ट्रांसपोर्टर 35 टन भार ढोने वाले पासिंग डंफरो से 70 टन राख लोड कर झारखंड के बिभिन्न स्थानों पर एनएचएआई सड़क निर्माण में गिराई जा रही है। सम्बन्धित अधिकारियों को ओवरलोड़ की जानकारी होने के बावजूद ओवरलोड़ पर अंकुश नही लग पा रहा है। हालांकि एनटीपीसी प्रबन्धन के राख निस्तारण विभाग ने अखबारों में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए
डम्फर लोड करने वाली संस्थाओ सहित सड़क निर्माण में लगी कम्पनी को सोमवार शाम पत्र जारी कर तत्काल ओवरलोड़ बन्द करने का निर्देश दिया है। गौरतलब हो कि ओवरलोड़ के कारण लोडिंग स्थल से गंतब्य तक सड़क के पटरियों पर राख ही राख गिराने से वाहनों के पहिये से दिनरात उड़ रही राख लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है तो सड़क पूर्ण रूप से गढ्ढे में तब्दील होती जा रही है और सड़क दुर्घटना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
बताया जाता है कि एनजीटी का निर्देश है कि राख परिवहन पूर्ण रूप से कवर्ड वाहनों से ही किया जाय लेकिन वाहन स्वामी और ट्रांसपोर्टर एनजीटी के आदेश को दरकिनार करते हुए खुले डंफरो से रात दिन परिवहन करने में लगे हुए हैं। इस बाबत एनटीपीसी रिहंद उप महाप्रबंधक राख निस्तारण विभाग अमित धीमान ने कहा सम्बन्धितों को पत्र भेज निर्देशित किया गया है ओवरलोड़ संचालन बन्द होगा।
info@sonprabhat.live