November 22, 2024 3:52 AM

Menu

Sonabhadra-पीड़ित व लापता महिलाओं का सहारा बन रहा सखी वन स्टॉप सेंटर

सोनप्रभात लाइव

लापता महिला मिली अपने परिजनों से- दीपिका सिंह

जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा बताया गया कि वन स्टाप सेन्टर के टीम द्वारा जनपद से लापता एक महिला जो तेलंगाना पायी गयी जिसके सम्बन्ध में सखी सूर्यपेट तेलंगाना के माध्यम से सूचना मिलते ही जनपद के वन स्टाप सेन्टर टीम तत्काल सम्बंधित गाँव के ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित किया गया और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए महिला के परिजनों को तेलंगाना भेजा और वहा से उनके अभिरक्षा में महिला को दिया गया उसके बाद पुनः लापता महिला सही परिजनों को वन स्टाप सेन्टर पर बुलाकर सबकी काउन्सलिग करायी गयी,महिला सहीत परिजन भी बहुत प्रसन्न दिखे। केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा बताया गया कि 181या स्वयं शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से महिलाएं प्रताड़ित होने की सूचना देती हैं जिसको गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाती है। छोटी-छोटी बातों को लेकर सात जन्मों के रिश्तों की नुमाइश करने वाले ऐसे लोगों को समझाना कठिन तो होता है लेकिन नामुकिन नहीं होता। वन स्टाप सेंटर की यही भूमिका है जिससे सामाजिक तानाबाना बना रहे। परिवार एक हो और हम सब एक जुट होकर अपना जीवन साकार करने में सहयोग करें। कई दंपतियों को फिर से मिला गया यही मेरे लिए सबसे बढ़ा सम्मान है। 
मौकेपर पर वन स्टाप सेन्टर से काउंसलर उमा चतुर्वेदी, सामाजिक कार्यकर्ता आरती पाठक,तनू सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर आकांक्षा पाण्डेय, एवं पैरामेडिकल नर्स प्रियंका सिंह, निधि, मीरा भारती उपस्थित रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On