दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव में नए मतदाता बनने और नाम सुधारने, मृतकों का नाम हटाने, का अभियान चल रहा है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा वोटर चेतना अभियान भी चलाया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में नए मतदाता बनने और नाम सुधारने ,मृतकों का नाम हटाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है ।

इसी तरह इन बूथों पर पोलवा बूथ 313 पर प्रारूप 6 का 20फार्म व महुली 314 पर 17 और 315 पर 48 कोरगी बूथ 311 पर 16 डुमरा बूथ संख्या 310 पर 15 पतरिहा बूथ संख्या 317 पर 54 और 318 पर 35 नए मतदाताओं ने फॉर्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का फार्म भरा है। वहीं रविवार को वोटर चेतना अभियान के अंतिम तिथि की पूर्व संध्या पर भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला जज राजन चौधरी व मंडल उपाध्यक्ष शेषमणि चौबे व भाजपा कार्यकर्ता उपेंद्र श्रीवास्तव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय महुली, पोलवा पतारिहा ,डुमरा कोरगी बूथों पर पहुंच कर मतदाता सूची के प्रबंध कार्य का अवलोकन किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त की उन्होंने लोकसभा के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में शामिल होकर नए मतदाता बनने की लोगों में अपील की गई।

इस दौरान पोलवा बीएलओ संतोष कुमार, महुली बीएलओ रविशंकर कनौजिया , ममता देवी, सुधीर कुमार, स्नेहमय कनौजिया, गिरवर प्रसाद ,अमरदेव गुप्ता, सलामुद्दीन बीएलओ उपस्थित थे।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

