December 22, 2024 11:10 PM

Menu

24 घण्टे से लगातार हो रही बरसात से बढ़ी ठंड, जनजीवन अस्त व्यस्त किसान चिंतित।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त – सोन प्रभात

बीजपुर। क्षेत्र में पिछले 24 घण्टे से बेमौसम धीमे धीमे हो रही लगातार बारिश से ठंड बढ़ गयी है तो आम जनजीवन अस्तब्यस्त हो गया है। पशु पक्षी सहित आम आदमी और किसान अपने घरों में कैद हो गए है तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ब्रेक लग गया है। बेमौसम बारिश के कारण किसान चिंतित हैं खरीफ की तैयार प्रमुख फसल धान की लेहनी खलिहान में पड़े पड़े अनवरत बारिश में काला पड़ने लगे है वहीं कुछ किसानों के खेतों में ही धान की तैयार फसल में अंकुर निकलने लग गए हैं। बताते है कि रबी सीजन के फसल की बुआई के लिए खेत तैयार थे लेकिन खेत में पानी लग जाने से अब खेत सूखने में महीनों लग जायेगें जिसके कारण गेंहू, जौ,चना , अलसी, सरसों,मटर, आलू आदि की खेती पिछड़ जाएगी।

किसान राहुल सिंह,राजकुमार सिंह,लल्लूबाबू,रामनायन सहित अनेक लोग कहते हैं कि खरीफ की खेती तो बारिश के अभाव में चौपट हो चुकी है रही सही रबी की खेती बेमौसम अनवतर बारिश के कारण अब बर्वाद हो रही है खेतों में बुआई पिछड़ने के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है।किसान कहते हैं कि खेती के लिए कर्ज में खाद बीज दवा आदि लेकर किसान कर्ज से उबर नही पाएगा आगे बच्चों की शादी ब्याह पढ़ाई लिखाई दवाई और घर खर्च कैसे चलेगा लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। लगातार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति फाल्ट में चले जाने से बकरिहवा फीडर के सैकड़ों लोगों के घरों में अंधेरा पसरा पड़ा है विजली के अभाव में लोगबाग पेयजल संकट से जूझ रहे है तो पूरी रात अंधेरे में कट रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On