February 6, 2025 3:10 AM

Menu

गर्व का पल – दुद्धी को मिला ब्लड बैंक की सौगात, विधायक ने किया उद्घाटन।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी- (सोनप्रभात)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा इतने कम समय में पहला मान्यता ब्लड बैंक दुद्धी को मिला।

विडियो रिपोर्ट:-

https://youtu.be/eKC6XeGtGnI

Video Report:-

 

दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत दुद्धी में दिनांक 9 मई 2020 को अपराहन लगभग 12:00 बजे वर्षों से प्रतीक्षारत ब्लड बैंक का उद्घाटन की सौगात दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों द्वारा हुआ।

इस मौके पर विधायक ने मीडिया वार्ता में कहा कि ब्लड बैंक को लेकर जिलाधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी गण पूर्व उप जिलाधिकारी श्री अमित कुमार का प्रारंभ में विशेष योगदान रहा है ,साथ ही ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर प्रकाश चंद जायसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मनोज कुमार एक्का सहित स्थानीय मीडिया गण का विशेष योगदान रहा है।बिना मीडिया के यह कार्य संभव नहीं था ।

ज्ञात हो कि सोन प्रभात न्यूज़ ने कई बार ब्लड बैंक को लेकर समाचार प्रकाशित किया था । विधायक ने कहा कि हमने भी दुद्धी में ब्लड बैंक जल्द प्रारंभ हो इसके लिए पूर्व में भी स्वास्थ्य मंत्री जी से वार्ता किया था । ब्लड बैंक में स्टाफ की कमी के प्रश्न पर वार्ता में कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय का सहयोग लेकर जल्द स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मिलकर लॉक डाउन के बाद दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व ब्लड बैंक व फार्मासिस्ट , टेक्नीशियन आदि स्टाफ की कमियों को शीघ्र पूरा कराया जाएगा ।


क्षेत्रीय विधायक ने ब्लड बैंक में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान महादान का संदेश देकर ब्लड डोनेट करने के लिए क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया ।वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस आदिवासीय क्षेत्र के लिए ब्लड बैंक अति आवश्यक था और सारे लोगों ने मिलकर प्रयास किया और भारत का यह इतने कम समय में ब्लड बैंक की मान्यता मिलने वाला पहला ब्लड बैंक है । इसके लिए ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर प्रकाश चंद जायसवाल का विशेष महत्वपूर्ण प्रयत्न रहा है और सभी ने मिलकर सराहनीय प्रयास किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी , अभय सिंह, श्रीकांत अग्रहरि आदि मौजूद थे।

उद्घाटन से पूर्व क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र शशीकांत उपाध्याय ,ब्लड बैंक प्रभारी डा0 प्रकाश चंद जायसवाल आदि लोगों ने भारतीय परम्परानुसार विधिवत पूजन अर्चन किया ततपश्चात लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने फीता काटकर ब्लड बैंक का उद्घाटन किया ।

उदघाटन के अवसर पर प्रबुद्वजनों द्वारा रक्तदान भी किया गया। जिनमें राजकुमार, डॉ0 विनय, विवेक जौहरी,अभय सिंह , नैन प्रकाश सिंह आदि नेे रक्तदान कर इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बने।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मनोज एक्का , डॉ मिथिलेश कुमार , सौरभ पांडेय लैब असिस्टेंट सीताराम लैब टेक्नीशियन , अखिलेश कुमार लैब टेक्नीशियन ,संदीप सिंह बी पी एम , स्टाफ नर्स किरण कुमारी , संजय कुमार श्रीवास्तव आदि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित रहे ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On