December 23, 2024 5:01 AM

Menu

कम्पोजिट विद्यालय के किचन से चोरी गए समान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त/ सोन प्रभात

बीजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गाँव के कम्पोजिट विद्यालय से पिछले 16 दिसम्बर को किचन का ताला तोड़ कर हजारों रुपये के सरकारी बर्तन वगैरह चोरी हुए समान के साथ पुलिस ने शुक्रवार सुबह चार आरोपियों को मुखविर की सूचना पर बैढन बाईपास से गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को डोडहर कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने किचन में रखे भगौना, कोपर, बर्तन सहित एल्मुनियम के ढक्कन और हजारो रुपये के अन्य बर्तन चुरा ले गए थे।

विद्यालय की ओर से मिली तहरीर पर दर्ज चोरी का केश दर्ज करने के उपरांत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय द्वारा गठित टीम ने चोरों के सुरागरसी पतारसी में जुटी थी इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने बैढन बाईपास पहुँच कर देखा कि चार युवक खड़े हैं जो बस पकड़ कर कहीं जाने की फिराक में थे। पुलिस टीम को देखते ही चारों युवक भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पहले से सतर्क पुलिस जवानों ने दौड़ा कर धर दबोचा जामा तलाशी लेने पर चारों के पास काफी संख्या में एल्मुनियम के बड़े छोटे बर्तन और सामन मिलने पर पूछताछ के दौरान ऋषि कुमार पुत्र अत्रिकल निवासी डोडहर,काशी केवट पुत्र अवध बिहारी,निवासी मोखना,उमेश बैगा पुत्र रामलखन बैगा निवासी बेलहवा,विशाल बैगा पुत्र बीरबल बैगा निवासी डोडहर थाना बीजपुर बताया।पुलिस ने थाना लाकर विधिक कार्रवाई के बाद चारो को धारा 457,380 के तहत सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव, का०अजय कुमार यादव, सिद्धार्थ मद्देशिया,मंगल प्रजापति,जितेंद्र पासवान, चालक रामशब्द यादव शामिल थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On