डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला संवाददाता। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनारी के टोला कैम्हापान के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गईं जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप खरवार पुत्र तिलकधारी खरवार उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी कैम्हापान का शव कैम्हापान के चठइलाडाड़ के जंगल में में संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
वही मृतक की माँ ने बताया कि यह सुबह नौ बजे घर से निकला है और लगभग दस बजे हमको इसकी सूचना मिली कि संदीप जंगल में फाँसी लगा लिया है हमारे तो होस ही उड़ गई। वही मृतक कि माँ ने बताया कि इसके पिता बाहर काम करते है घर पर न होने के कारण इस घटना कि सूचना पुलिस को नहीं दी जा सकी है इसके पिता को सूचना दे दी गई है और वह आ रहे है।बहरहाल समाचार लिखें जाने तक घटना कि सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।