- शासनादेश अनुसार करने का एस डी एम का अधीक्षक इओ को निर्देश ।
- आबादी में मांस बेचे जाने को लेकर आक्रोशित व्यापारी, अधिवक्ता पहुंचे एसडीएम के पास ।
- आबादी में खुले में मांस बिकने का मामला आर जी आर एस पोर्टल पर भी हुआ दर्ज।
दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत नगर की आबादी में कानून को ताक पर रखकर अवैध तरीके से संचालित मीट की दुकानों को कृषि मंडी में स्थानांतरित वैधानिक तरीके से किए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय के पास दर्जनों व्यापारी,अधिवक्तागण नें कहां की दिनांक 16 दिसंबर 2023 को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रकरण संख्या 000953 द्वारा एडीएम सोनभद्र (नमामि गंगे ) से मीट की दुकान पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी l साथ आर जी आर एस पोर्टल शिकायत संख्या 0016 293 पर भी शिकायत दर्ज किया गया था l उक्त संदर्भ में पुनः एसडीएम दुद्धी को, प्रभावी कार्रवाई घनी आबादी में सेंट जेवियर्स व जेम्स स्कूल में पढ़ रहे नौनिहालों के शैक्षिकहित, घनी आबादी में संक्रमण एवं प्रदूषण, स्वास्थ्यहित व पूजा – पाठ, नवरात्रि छठ व अन्य धार्मिक त्यौहारों के मद्देनजर जनहित में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित पुनः शुक्रवार को किया गया।
दुद्धी बार संगठन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट , सचिव दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट ,भाजपा जिलामंत्री दिलीप पांडेय एडवोकेट , मनोज मिश्रा एडवोकेट, जयप्रकाश तिवारी एडवोकेट,अरुणोदय जौहरी एडवोकेट, डीसीएफ अध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी एडवोकेट, संतोष कुमार जायसवाल एडवोकेट, राजीव रंजन जौहरी एडवोकेट, योगेश कुमार पांडेय एडवोकेट, सत्यनारायण यादव एडवोकेट, हरिओम अग्रहरि एडवोकेट, कन्हैयालाल जायसवाल,सहीत दर्जनों अधिवक्तागण की उपस्थिति में उप जिला अधिकारी दुद्धी द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी दुद्धी व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दुद्धी को दो दिनों के भीतर प्रचार वाहन द्वारा ऐसे लोगों को दुकान हटाने का सूचना देने के उपरांत वैधानिक प्रभावी कार्रवाई शासनादेश के अनुसार करने का सख्त निर्देश दिया हैं l