बीजपुर(विनोद गुप्त)सोनप्रभात
एनटीपीसी रिहन्द के राखी बंधे से ओवरलोड़ हाइवा शुक्रवार दोपहर में पुनर्वास बस्ती में पलट गया जिसके कारण बैढन बीजपुर सड़क मार्ग पर फिर एक बार जाम लग गया।बताया जाता है कि ओवरलोड़ के कारण बस्ती में आयेदिन हाइवा और ट्रक पलट रहे हैं या फिर खराब होने से आवागमन बाधित हो रहा है गनीमत यह है कि ऐसे हादसे में जानमाल की कोई अप्रिय घटना अभी तक नही हुई है। बताया गया कि हाइवा सिंगल सड़क में बस्ती से जा रहा था कि इसी बीच सड़क से पटरी पर उतर गया और दलदल जमीन के कारण धंसने लगा ग्रामीणों की नज़र जब पड़ी तो तत्काल बल्ली और रॉड लगा कर किसी तरह पूरा पलटने से रोका गया है अंदाजा लगाया गया कि सम्भवतः ओवरलोड़ के कारण अगर हाइवा पलटी खाती है तो बिजली का पोल टूटेगा जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।बताते चलें कि ओवरलोड़ राख परिवहन का खामियाजा ग्रामीण और बस्ती के लोग झेल रहे हैं खुले वाहनों से राख परिवहन के कारण वायु प्रदूषण और आयेदिन जाम से लोगबाग त्रस्त हो गए है। लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल ओवरलोड पर कार्रवाई की माँग की है।