December 23, 2024 12:15 AM

Menu

डाला : फ्रॉड करके गरीब महिला के खाते से अंगूठा लगाकर उड़ाया 40 हजार रुपया।

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात

  • एसपी के आदेश पर सुजीत यादव के खिलाफ चोपन पुलिस ने 419,420 के तहत किया मुकदमा दर्ज। 

चोपन सोनभद्र : थाना चोपन अंतर्गत अजंती देवी पत्नी मुरली विश्वकर्मा जो घरों का कामकाज व मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करते हैं, जो किसी तरीके से अपने खाते मे पैसा जमा करके रखी थी की चोपन गांव का रहने वाला सुजीत यादव जो अपने आप को आईडीएफसी बैंक का मैनेजर बताता है। पीड़ित के बहु के नाम से समूह का लोन करवा कर गारंटर के तौर अजंती देवी का अंगूठा लगवाया और फर्जी तरीके से बिना जानकारी के युको बैंक शाखा चोपन के खाते से 01 मार्च 10 हजार,04 मार्च 10 हजार,06 मार्च 10 हजार,25 मई 10 हजार रूपये टोटल 40 हजार रूपये 4 अलग अलग तिथियों मे निकाल लिया लेकिन पीड़ित को कोई जानकारी न हुई। जब उसके घर जाकर बहु के लोन के बारे मे पूछा तो कहा की अभी नही हो पायेगा कुछ समय इंतजार करें उसके बाद होगा खाते से पैसा निकासी की जानकारी 26/09/2023 को हुई जब खाते मे जाकर स्टेटमेंट पासबुक पर चढ़वाया गया देख हक्का बक्का रह गयी जिसको लेकर काफ़ी परेशान होकर जब घर पहुंची तो इसके बारे मे आस-पास के लोगों ने दबे मुँह बताया की यह सुजीत यादव का पहला मामला नहीं सैकड़ो लोगों के साथ इस तरह का कारनामें कर चुका है , इसकी बैरियर पर दुकान थी जो बंद करके भाग गया था।  उसके बाद बिना देर गवाएं फ़ौरन प्रार्थना पत्र चोपन थाने को कार्यवाही के लिए दिया लेकिन दोषी सुजीत यादव के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी थी जिसको लेकर महिला न्याय की गुहार लेकर दर बदर भटक रही थी। 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने लिया संज्ञान 

पुनः इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को संज्ञान में आने के बाद प्रकरण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चोपन को तत्काल आवश्यक आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था जिसके बाद चोपन पुलिस ने मामले मे मुकदमा अपराध संख्या 283/23 धारा 419,420 दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही मे जुटी।अजंति देवी ने कहा मुझे चोपन पुलिस से न्याय की उम्मीद है ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On