- ब्लाक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ।
सोनभद्र / सोन प्रभात
सोनभद्र, 21 दिसंबर गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक राबर्ट्सगंज के समक्ष शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पद और संकुल के पद से इस्तीफा पत्र और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञातव्य है कि बेसिक शिक्षा में शिक्षकों की पदोन्नति लगभग आठ वर्षों से लंबित है और विभाग द्वारा शिक्षकों से ही प्रभारी और संकुल शिक्षक का कार्य लिया जा रहा है। पदोन्नति एक अनिवार्य प्रक्रिया है जिसे वर्षों से बाधित कर शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। सभी ने एक सुर में कहा कि पदोन्नति के लिए एक ही वर्ष में कई बार आदेश हो रहे हैं। नौकरशाह अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों की आज्ञा का पालन नहीं कर रहे हैं। अब हम शिक्षक भी अपना उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक पदोन्नति और अन्य मांगे नहीं मानी जाती तब तक हम शिक्षक भी प्रभारी पद का त्याग करते हैं।
इस मौके जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय जी ने कहा कि “शासन में बैठे अधिकारियों का दोहरा चरित्र बर्दास्त नहीं किया जायेगा क्योंकि वर्तमान में विभिन्न तरीको से शिक्षकों का मानसिक शोषण किया जा रहा है जिसका संगठन विरोध करता है।”
अंत में मनीष शर्मा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आपका सभी शिक्षक लोगो का आक्रोश जायज है। बार बार पदोन्नति के नाम पर केवल लॉलीपॉप ही दिया गया। बस बहुत हुआ अब शिक्षक प्रभारी और संकुल के कार्य नहीं करेंगे।इसकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।”
इस अवसर पर वरिष्ठ संकुल शिक्षक मीना भारती, धर्मेंद्र उपाध्याय, मधुबाला, पंकज मिश्रा, धर्मेश कुमार, प्रतिमा द्विवेदी, अनामिका आँचल, कमलेश सिंह, अजय कुशवाहा, सर्वेश तिवारी, हरपाल सिंह, संदीप सिंह, अशोक मिश्रा, विनोद देव पाण्डेय,संजीव कुमार द्विवेदी, नवीन गुप्ता, दिलीप सिंह, नमिता सिंह, ऋतु मौर्या, प्रदीप पाण्डेय, अनिल शर्मा, वर्षा सिंह, वीना यादव, विजय यादव, रूबी प्रवीण, आनंद देव, संतोष कुमार, धर्मेंद्र सिंह, दिव्या, मोo मोबारिक, शिव बहादुर सिंह, प्रीती वर्मा सिंधु मिश्रा, ज्योति ओझा,आदि उपस्थित थे।