सोनभद्र:-चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय रत्नेश गिरी उर्फ छोटू पुत्र लवकुश गिरी दिव्यांग था और दिमाग से कमजोर भी बताया जा रहा है। बचपन से लेकर अभी तक किसी तरह से अपनी जिंदगी को जी रहा था। लेकिन कुछ समय से काफी उदास और शांत हो गया था। पहले की अपेक्षा हंसना बोलना लोगों से घुलमिलकर रहना कम कर दिया था। काफी ज्यादा डिप्रेशन में होने की वजह से उसने आत्मघाती फैसला लेते हुए आत्महत्या की घटना को अंजाम दे दिया। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव की विवेचना करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। रत्नेश गिरी की मौत के बाद गांव में उदासी छा गई है। हर कोई उसके मिलनसार स्वभाव की बातें करते हुए उसे याद कर रहा है और दुःख की इस घड़ी में परिजनों को ढांढस दे रहा है।