December 23, 2024 1:40 AM

Menu

कोहरे की घनी चादर ओढ़े खट्टी मीठी यादों के साथ गुजर गया साल 2023

सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात

सोनभद्र में माह दिसम्बर 2023 का अंत घने कोहरे की चादर ओढ़े कुछ खट्टी कुछ मीठी यादों के साथ धीरे से गुजर गया।पिछले तीन दिन से कोहरे का आलम यह है कि दिन में सूर्य भगवान के दर्शन बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है तो कामकाजी श्रमिको महिलाओं को समय से काम पकड़ने के लिए खूब जद्दोजहद करनी पड़ रही है।कड़ाके की पड़ रही हाडकपाऊ ठंड से पशु पक्षी और बच्चों की हालत देखने लायक है।सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहनों की गति पर प्रकृति ने अंकुश लगा दिया है।प्रशासन की ओर से अलाव नदारत है तो जरूरत मंदों में गर्म वस्त्र और कम्बल वितरण गुजरे जमाने की याद बन कर रह गयी है।ग्रामीण अंचल में जर्जर उपकरण के कारण रह रह कर बिजली आपूर्ति बंद होने से घरों में गृहणियों को तनाव की स्थित बनी रही।

पुराने साल की विदाई और नए साल 2024 के आगमन पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अजीरेश्वर महादेव धाम जरहा में हरिकीर्तन का आयोजन किया गया शाम को विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ के साथ आये हुए भक्तजनों को महाप्रसाद खिलाया गया और रात 12 बजे सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देकर नव वर्ष का शानदार आगाज किया। कार्यक्रम का आयोजन अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के न्यासकर्ता श्री राजेन्द्र सिंह बघेल के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।इसी प्रकार नव वर्ष के स्वागत में इंटक बेल,अजीर नदी, रिहंदबांध,बघाडू, सिंदूर टीका धाम सहित तमाम पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। बाजारों में सर्वाधिक बिक्री मीट, मुर्गा,मछली शराब की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ देखी गयी तो पुलिस किसी हादसे या अप्रिय घटना के प्रति सतर्कता बरते हुए बराबर चौकस रह कर क्षेत्र में चक्रमण करती रही।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय मय हमराह जवानों संग क्षेत्र के सभी संभावित पिकनिक स्पॉट पर पैनी नज़र बनाए थे जिसके कारण लोगों ने नए और पुराने साल का जश्न जम कर मनाया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On