December 23, 2024 4:34 PM

Menu

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई आरएटीपीपी रिहन्द के संरक्षिका द्वारा ग्रामीण में वितरण किया गया अनाज।

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र –

सोनभद्र जनपद अन्तर्गत केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएटीपीपी रिहन्द के संरक्षिका सदस्यों के आज मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर संयत्र के नजदीक ग्राम सरसोती के ग्रामीणों के लगभग 60 परिजनो के बीच चावल,दाल,चुडा , गुड़ , मुंगफली का ग्राम पंचायत प्रांगण में गरीब आदिवासियो व ग्रामीणों को राशन वितरण किया।

संरक्षिका अध्यक्ष संगीता वर्मा ने राशन वितरण के दौरान संबोधित करते हुए ग्रामीणों को बताया कि महिला संस्था संरक्षिका ग्रामीणों की मदद के लिए समय समय पर हर संभव कार्य करती रहती है।अगर कोई ग्रामीण किसी परेशानी में हो अथवा किसी को कोई मदद की आवश्यकता हो तो वो बेझिझक हमारी महिला संस्था को बता सकता है ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी साथ ही संरक्षिका अध्यक्षा ने ये भी बताया कि यह कार्यक्रम हमारे जवानों के सहयोग से संभव हो पाया है एवं ईकाई प्रभारी उप कमांडेंट प्रदीप कुमार के उचित मार्ग दर्शन में किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान सरसोती, मिडिया सहकर्मियों, केऔसुब के संरक्षिका सदस्या, केऔसुब के अधिकारी एवं बल सदस्यों के उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On