संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र । भीषण शीतलहरी ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है । शनिवार को सोनभद्र का न्यूनतम तापमान घटकर 2.8 तक पहुंच गया, जो इस साल का सबसे कम तापमान है । कई दिनों से ठंड ने लोगों को हिला कर रख दिया है । ठंड को देखते हुए प्रशासन स्कूल की छुट्टियां लगातार आगे बढ़ा रहा है। बीएसए ने भी सरकारी स्कूल की छुट्टी 23 जनवरी तक बढ़ा दी है ठंड में ज्यादा मुसीबत पटरी दुकानदारों को उठानी पड़ रही है। जिन्हें हर रोज समय पर दुकानें लगानी पड़ती हैं। इधर ठंड की वजह से सब्जियां भी महंगी हो चली है क्योंकि किसानों को सुबह मजदूर नहीं मिल पा रहे, जिससे तुड़ाई नहीं हो पा रही जिसकी वजह से सब्जियां मंडियों में नहीं पहुंच पा रही । आज आलम यह रहा कि शाम होते-होते पटरी दुकानदारों की हिम्मत जवाब देने लगी और वे घर की तरफ रुख करने लगे । ठंड का असर यह रहा कि 6 बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस भीषण ठंड के वावजूद हमारे पुलिस के जवान लगातार काम्बिंग व हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं यदि अलाव की बात करें तो नगर क्षेत्र में तो देखने को मिल रही है लेकिन ग्रामीण इलाकों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जहां प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।
भीषण ठंड को देखते हुए जिले के सीएमओ अश्वनी कुमार ने भी आम जनमानस से अपील की है कि वे ठंड से बच्चे व बुजुर्गों को बचाएं और बाहर न निकाले । बच्चों तथा बुजुर्गों को घरों में गर्म कपड़े व मोजे पहना कर रखें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि इन दिनों लोग घरों में रहकर आग तापने का काम भी कर रहे हैं लेकिन उन्हें सचेत रहने की जरूरत है । बंद कमरे में आग न तापें और हमेशा सतर्क रहें । ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके