November 22, 2024 12:50 PM

Menu

बिजली आपूर्ति में बाधा फाल्ट –कटौती में तड़का का काम कर रहा रोस्टर

बीजपुर(विनोद गुप्त) सोनप्रभात लाइव

उपखंड म्योरपुर अंतर्गत स्थापित। कुंडाड़ीह ,नधिरा ,बभनी ,बीजपुरसबस्टेशन से सम्बद्ध लगभग एक लाख बिजली उपभोक्ताओं को जर्जर उपकरण के चलते बेवजह फाल्ट कटौती से जूझना पड़ रहा है।ऊपर से विभागीय रोस्टर बिजली आपूर्ति में तड़का का काम कर रहा है। रेवड़ी की तरह गली मोहल्ले चट्टी चौराहा टोला मजरा यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ पोल तार देखने को तो मिल जायेंगे लेकिन बिजली के दर्शन दुर्लभ हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर उपकरण के कारण प्रतिदिन होने वाले फाल्ट से बकरिहवा फीडर की बिजली घण्टों बन्द रहती है बावजूद ऊपर से ओवरलोड़ के कारण बिजली कटौती से लोग त्रस्त हैं फिर भी विभागीय कर्मी रोस्टर लगाए बैठे रहते हैं। गाँवों में अब जलावनी लकड़ी का टोटा है तो किरोसिन तेल बन्द हो गए है बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बर्वाद हो रही है तो सुबह डियूटी पकड़ने वालों और काम काज से बाहर जाने वाले परिजनों को घरों में अंधेरा होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता है गृहणियों को बच्चों सहित डियूटी जाने वाले परिजनों को टिफिन तैयार करने में भारी जलालत झेलनी पड़ रही है। बताया जाता है कि सबस्टेशन में बिजली रहने के बावजूद बिजली कर्मी सुबह भोर में 4 बजे आपूर्ति बंद कर देते हैं वहीं शाम को किचन में खाना बनाने और खाने के समय बिजली रोस्टर की भेंट चढ़ जाती है जिसके कारण लोगों की जिंदगी बदहाल होती जा रही है।बताया जाता है कि म्योरपुर में लापरवाह अनुभव विहीन एसडीओ की तैनाती के बाद चारो सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।गौरतलब यह है कि लखनऊ मंत्रालय का आदेश हो या फिर किसी वीवीआइपी का क्षेत्र में दौरा विभागीय नियम कानून और ओवरलोड़ सहित ताबड़तोड़ होने वाले फाल्ट तक छू मंतर हो जाते है इस दौरान तब निर्वार्द्ध बिजली आपूर्ति की जाती है।इसबाबत एक्सीयन पीपरी सुजीत गुप्ता के फोन पर बात करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नही उठा जिसके कारण उनका पक्ष नही मिल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On