बीजपुर(विनोद गुप्त) सोनप्रभात लाइव
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसोती के टोला नकटू में शनिवार की देर शाम बाइक से गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गीता देवी पत्नी रामेश्वर तिवारी उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी म्योरपुर अपने छोटे बेटे सुधीर तिवारी के साथ अपने बहन के घर अखण्ड हरिकीर्तन में जा रही थी जैसे ही बीजपुर थाना क्षेत्र के पहले नकटू बैरियर के पास पहुची अचानक सामने जानवर आ गया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी जिससे दोनों माँ बेटा सड़क पर गिर गए गिरते ही गीता देवी बेहोश हो गयी। सूचना पर पहुंची डायल 112 धन्वन्तरि अस्पताल ले गयी जहाँ चिकित्सको ने देखते ही गीता देवी को मृत धोषित कर दिया वही मौत की खबर घर वालो को मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया रविवार को पुलिस शव को कब्जे में ले कर अन्त्य परीक्षण के लिये दुद्धी सीएचसी भेज दिया है।