December 22, 2024 11:35 PM

Menu

अधिवक्ता न्याय पालिका की नींव, अधिवक्ता होना श्रम, श्रद्धा और मेहनत का कार्य – माo एहसानुल्लाह खान जिलाजज

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी बार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को जिलाजज व शेष कार्यकारणी को एल्डर कमेटी चेयरमैन आदि ने पद की शपथ दिलाई दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन में दुद्धी बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय प्रभारी जिला जज एहसानुल्लाह खान नें अपने आत्मीयतापूर्ण उदबोधन में कहाँ अधिवक्ता समाज न्यायपालिका की नींव हैं अधिवक्ता होना श्रम, श्रद्धा व मेहनत का कार्य है | अधिवक्ता समाज के बीना किसी भी सम्प्रभु राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती |

अधिवक्ता समाज ही न्याय प्रदान करने की जिजीविषा की इच्छा शक्ति पर मुकदमों में न्याय के लिए कड़ी मेहनत करता हैं | विधि व्यवसाय के साथ सामाजिक मुद्दों के प्रति अधिवक्ता समाज को सजग रहने के लिए दुद्धी के अधिवक्ता समाज को मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बधाई ज्ञापित किया | अधिवक्ता समाज को नैतिकता का सदा बोध होना आवश्यक अन्यथा कार्य सम्पादन के स्तर में ह्रास होगा | मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई | विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माननीय अचल प्रताप सिंह ने कहा कि शपथ ग्रहण में विधि की मर्यादा का पालन करने का भरोसा नवनिर्वाचित कमेटी से करते हुए कार्यकारी को शुभकामनाएं ज्ञापित किया | साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता एडवोकेट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई | दुद्धी की माटी से जुड़े विशिष्ठ अतिथि ए सीजीएम मा 0 रुचि श्रीवास्तव ने कहाँ कोर्ट के इस परिसर में मेरे पिता व चाचा लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं हमें भी सीखने का बहुत कुछ यहां अवसर प्राप्त हुआ | यहां आकर अच्छा लगा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई | तदुपरान्त शानदार शपथ ग्रहण समारोह के बीच एल्डर कमेटी अध्यक्ष / मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेमचंद्र यादव एडवोकेट ने 10 वर्ष से ऊपर उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट एवं शंन्नो बानों एडवोकेट, उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर पद के लिए प्रदीप कुमार एडवोकेट व महेंद्र कुमार कनौजिया एडवोकेट सचिव अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट, सह सचिव पुस्तकालय अनिल कुमार कंनौजिया एडवोकेट, सह सचिव प्रशासन आशीष जायसवाल एडवोकेट, सहसचिव प्रकाशन राजेश्वर प्रसाद एडवोकेट व गवर्निंग काउंसिल 10 वर्ष से ऊपर पद के लिए विजय कुमार एडवोकेट, कृष्ण मुरारी एडवोकेट रामदुलारे एडवोकेट, बृज बिहारी चौधरी एडवोकेट, विनोद कुमार मिश्रा एडवोकेट सहित गवर्निंग काउंसिल 2 वर्ष से ऊपर पद के लिए अनिल कुमार सिंह एडवोकेट, दीपक कुमार कनौजिया एडवोकेट, शशि कुमार एडवोकेट, प्रदीप कुमार गुप्ता एडवोकेट,धर्मवीर रवानी एडवोकेट व राकेश कुमार यादव को निर्विरोध मनोनीत पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई | सहायक निर्वाचन अधिकारी जमुना प्रसाद एडवोकेट ने कोषाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के कर कमल द्वारा विद्या की अधिठास्त्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर मालदा अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष कुमार जायसवाल एडवोकेट द्वारा किया गया | मंचासीन सोनभद्रबार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट द्वारा नई निर्वाचित कमेटी को धन्यवाद बधाई ज्ञापित करते हुए दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग का समर्थन किया | मंचस्थ सिविल जज जूनियर डिवीजन मा o अरुण सिंह अपर सिविल जूनियर जज प्रशांत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,दुद्धीबार संगठन के पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि एडवोकेट, सहायक निर्वाचन अधिकारी विद्यापति विश्वकर्मा, साथ ही सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,प्रेमचंद जायसवाल एडवोकेट, आनंद कुमार गुप्ता एडवोकेट, राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट सहित सैकड़ो अधिवक्तागण शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On