October 18, 2024 9:19 AM

Menu

ज्ञानवापी प्रकरण पर माननीय न्यायालय के फैसले का दोनों पक्ष करें सम्मान।

  • पीस कमेटी के बैठक में शांति और सौहार्द बनाए रखने की दोनों संप्रदाय से अपील।

दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत पीस कमेटी की बैठक पुरानी कोतवाली /कस्बा चौकी दुद्धी पर सम्पन्न हुई | बैठक की अध्यक्षता नवागत तहसीलदार दुद्धी अरुण कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल द्वारा की गई l बाबा विश्वनाथ मंदिर वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर प्रकरण मामले में माननीय न्यायालय के आदेश के मद्देनजर दोनों संप्रदाय के लोगों से कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने में पूर्व की भांति सहयोग करने की अपील की गई l तहसीलदार दुद्धी अरुण कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल नें दोनों संप्रदाय से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी पक्ष को माननीय न्यायालय के आदेश से कोई गिला सिकवा हों ऐसे पक्ष अपीली न्यायालय में जा सकतें हैं।

माननीय न्यायालय का जो भी आदेश प्राप्त हों उसका अक्षशः पालन कर शांति व्यवस्था कायम रखें। इस मौके पर नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन थाना अध्यक्ष दुद्धी नागेश कुमार सिंह सहित सदर कल्लन खान, प्रधान निरंजन जायसवाल, त्रिभुवन यादव, मुन्ना भारती,शब्बीर अहमद,सुरेश कुमार, संतोष कुमार सभासद राकेश आजाद, उदय कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On