सोनप्रभात लाइव
मधुपुर। कस्बे के समीप कम्हरिया गांव स्थित नवीन सब्जी मंडी के समीप वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर दो बाइकों में हुई टक्कर में एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, रवि गुप्ता (30) पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम बहुअरा थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज बाइक से किसी काम से मधुपुर बाजार आ रहा था। नवीन सब्जी मंडी के पास सड़क क्रॉस कर रहे बाइक से जा टकराया और टक्कर के बाद सड़क पर गिर कर घायल हो गया हेलमेट नहीं लगाए होने के कारण सिर सहित शरीर के अन्य भागों में काफी चोटे आयी हैं।