– गोलबंद होकर मारपीट का लगाया आरोप
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र — सोनभद्र जनपद अन्तर्गत रेणुकूट निवासी बिलासी पत्नी अमरजीत निवासी वार्ड नंबर 10 मुर्धवा रेणुकूट नें थाना अध्यक्ष पिपरी को दिए तहरीर में कहाँ है कि गोल बंद होकर कुछ लोग प्राथमिक के आवागमन का मार्ग बाधित कर रहें थे जिसकी शिकायत शुक्रवार को डायल 112 पर पुलिस को की गई | पुलिस नें नापी कराने के उपरांत ही काम करने का निर्देश मौके पर पहुंचकर दिया |
परंतु शनिवार को गोल बंद होकर प्रार्थिनी के लड़के विजय को जाति सूचक मां बहन की गाली देने लगे जिस पर पुत्र द्वारा मना किया गया | उपस्थित शैलेंद्र पुत्र अज्ञात, अमृतलाल यादव पुत्र स्वर्गीय राजनारायण यादव, नीरज यादव पुत्र योगेश यादव, एवं कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोल बंद होकर मारपीट का आरोप संदर्भित तहरीर देकर प्राथमिक की दर्ज कर जान माल की गुहार लगाया है | जिस पर समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने में बुलाया था |
info@sonprabhat.live