December 23, 2024 2:08 AM

Menu

” दुद्धी को जिला बनाओ ” को लेकर 18 को सोनाँचल संघर्ष वाहिनी का विंढमगंज से दुद्धी तिरंगा पदयात्रा का ऐलान।

  • – दुद्धी को जिलाबनाओं संघर्ष मोर्चा व संयुक्तबार के _ अधिवक्ताओं का बैठक में मिला समर्थन।

दुद्धी – सोनभद्र /जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र जनपद अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित दुद्धी को जिला बनाएं जाने को लेकर अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल ” सोनाँचल संघर्ष वाहिनी दल “का ऐतिहासिक 18 किलोमीटर का तिरंगा पदयात्रा विंढमगंज से 18 फ़रवरी दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से दुद्धी रामलीला खेल मैदान पर सायं 5 बजे पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो जाएगी | पदयात्रा को सफल बनाये जाने को लेकर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मोर्चा एवं संयुक्त बार के अधिवक्ता गणों की बैठक मुंसिफ कोर्ट परिसर दुद्धी में सम्पन्न हुई | जिसमें संघर्ष मोर्चा एवं सम्मानित अधिवक्तागणों नें समर्थन का ऐलान किया गया |

आगंतुक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के रोशन लाल यादव नें कहाँ की सोनाँचल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दुद्धी को सोनभद्र से अलग जिला बनाकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का विकास कराना नितांत आवश्यक हैं | साथ ही सोनांचल सोनभद्र में दर्जन भर से ऊपर कल कारखाने स्थापित हैं जिसमें कई आउटसोर्सिंग कंपनियां कार्यरत हैं जिनमें संविदा कर्मी के रूप में 80% विस्थापित मूल निवासी तथा स्थानीय बेरोजगारों को प्रत्येक दशा में लेने का प्रावधान है परंतु प्रावधान का घोर उल्लंघन कर बाहरी लोग को धड़ने से भर्ती की जा रही है जिससे सोनांचल वासियों की घोर उपेक्षा हो रही है | एवं सोनभद्र से नई दिल्ली के लिए सुपर फास्ट सोनांचल एक्सप्रेस चलाएं जाने हेतु रेल मंत्रालय भारत सरकार से मांग,व म्योरपुर निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम ” सोनाँचल एयरपोर्ट “हों | साथही सोनाँचल के चौमुखी विकास के लिए सोनांचल की उत्पादित अपार खनिज संपदा की रॉयल्टी के आय की सरकारी हिस्सेदारी सोनांचल विकास हेतू तय हो | सोनाँचल वासियों के वनाअधिकार कानून के तहत संपूर्ण सोनांचल वासियों,मूल निवासियों को जोत -कोड के आधार पर पट्टा और आदिवासियों को पक्का मकान तथा बिजली दे सरकार और सोनांचल राज्य अलग बने |

इन सभी मांगों का समर्थन सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट,पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल,दुद्धी बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, रामपाल जौहरी एडवोकेट, कुलभूषण पांडेय,कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट, संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, सहित रामजी पाण्डेय,सत्यनारायण यादव एडवोकेट, आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट,आदि की उपस्थिति में जिला की आवाज को मुखर करते हुए मुंसिफ कोर्ट गेट पर जोरदार नारों के बीच दुद्धी को जिला बनाएं जाने का प्रदर्शन किया गया | और पदयात्रा को सफल बनाए जाने की सहमति बनी |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On