November 22, 2024 7:15 PM

Menu

ताला बंद घर में घुसकर जमीन नापी करके मनबढ़ों ने दी धमकी, पीड़ित ने दी तहरीर।

म्योरपुर / सोनभद्र – सोन प्रभात

म्योरपुर थाना अंतर्गत जामपानी गांव का जमीन विवादित मामला सामने आया है। लिखित तहरीर के मुताबिक बताया गया कि कुछ मनबढ़ो ने ताला बंद हाते को कूदकर अंदर प्रवेश किया और गाली गलौज धमकी देते हुए खुद से जमीन की नापी करके निशान बनाया। जिससे परेशान गृह स्वामी ने मौके पर डायल १०० को सूचना देकर बुलाया और बाद में म्योरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

क्या है पूरा मामला?

गांवों में आपसी झगड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर देखने को अक्सर मिल जाते हैं। यह मामला भी कुछ ऐसा है, लिखित तहरीर के मुताबिक पीड़ित अमरनाथ पुत्र बिहारी लाल निवासी जामपानी ने बताया कि उसके घर पर करीब १० की संख्या में कुछ लोग आते हैं और ताला बंद हाते को कूदकर अंदर प्रवेश करते हैं और फावड़ा आदि से तोड़ फोड़ करते हुए जमीन की मनमानी नापी करते हुए चिन्हित करते है, साथ ही गाली गलौज करते हुए धमकी भी देते है। धमकी जान माल समेत घर गिराने तक की होती है, पीड़ित ने बताया कि जब घर में घुसकर उन्होंने मनमानी की तब पीड़ित ने वीडियो भी बनाया है। अमरनाथ ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि वह विगत 15 वर्षों से अपने घर में रह रहा है, और अब कुछ लोग उसे परेशान कर रहे है। नाम बताते हुए अमरनाथ ने 3 लोगों का नाम बताया जिनसे उसे जान माल का भय है। राजकुमार पुत्र सत्यदेव, राजदेव पुत्र रामबिलास,राम नरेश पुत्र जवाहिर का नाम लिखित तहरीर में भी दिया गया है।


मामले को गंभीरता से समझा जाए तो मामला पुराने विवाद की तरह प्रतीत होता है, जिसमें किसी के बने बनाए घर में इस तरह घुसकर और गाली गलौज समेत धमकी देकर लॉ एंड ऑर्डर को चुनौती देने जैसा कृत्य कहा जा सकता है। पीड़ित अमरनाथ ने मामले की जानकारी डायल 100 और बाद में थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराके दे दी है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On