December 21, 2024 9:30 PM

Menu

दर्जनभर बकायेदारों का विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन।

बीजपुर/सोनभद्र / विनोद गुप्त – सोन प्रभात

बीजपुर(विनोद गुप्त)नधिरा सबस्टेशन से सम्बद्ध बकरिहवा फीडर के जरहा ग्राम पंचायत अंतर्गत टोला चेतवा के वरडॉडं में दर्जनभर बिजली बकायेदारों के घर पहुँची बिजली विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर में कनेक्शन काट दिए।

इस दौरान एक उपभोक्ता ने अपना बकाया जमा किया तो लाइनमैन ने उसका कनेक्शन पुनः जोड़ दिया।गौरतलब हो कि ओटीएस योजना समाप्त होते ही यूपीपीसीएल के उच्चाधिकारी बड़े बिजली बकायेदारों पर नजर बनाए हैं। हरहाल में बकाया जमा कराने के लिए सभी अवर अभियंता को विशेष निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में चेतवा में लगभग एक दर्जन लोगों का कनेक्शन बिच्छेदन किया गया। बताया गया कि लाखों रुपये इस टोले में बिजली बिल बकाया पड़ा है। अवर अभियंता नधिरा लोकनाथ ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान एसएसओ नधिरा मनोज कुमार जायसवाल, लाइनमैन संदीप कुमार,अनुराग,विकेश सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On