Sonprabhat live
सोनभद्र:रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना में बीती रात मंगलवार को लगभग 10:00 बजे दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर फरार हो गया दोनो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई घटना पटना गांव के पास का ही था इसलिए ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई मौके पर चीख पुकार होने लगा मिली जानकारी के अनुसार मनोज चेरोे पुत्र बनारसी चेरो उम्र 25 वर्ष निवासी पटना थाना रामपुर बरकोनिया( 2) इंद्रजीत पासवान पुत्र महेंद्र पासवान उम्र 20 वर्ष निवासी पटना थाना रामपुर बरकोनिया दोनों युवक अविवाहित थे किसी कार्यहेतु सिलथम चौराहे पर आए हुए थे वापसी में पटना घर जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया जिसे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सुचना पर तत्काल रामपुर बरकोनिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पंचनामा के बाद पीएम हेतु भेज दिया गया है वही जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से अज्ञात वाहन कि तलाश की जारही है