December 23, 2024 5:29 AM

Menu

प्रयागराज को हराकर आजमगढ़ बनी 39वीं अंतर्राज्यीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता।

  • आजमगढ़ की टीम को करन मिष्ठान भंडार लिलासी चौराहा के द्वारा प्रायोजित किया गया।
  • दो दिन रही लिलासी मे धूम, ग्रामीण स्तर में अक्षयवट त्रिपाठी कोहरथा बनी चैंपियन मुरता को फाइनल मैच में दी पटखनी।
  • आयोजन के दोनों दिन दूर दूर से आने वाले मेहमानों का लगा रहा ताता, सफलता पूर्वक संपन्न हुआ आयोजन।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – रविकांत गुप्ता – सोन प्रभात

लिलासी- सोनभद्र-म्योरपुर क्षेत्र के लिलासी कला गांव में राजाचंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में आयोजित 39वीं अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 24 और 25 फरवरी को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आर्यावर्त बैंक शाखा लिलासी के प्रबंधक कमल कुमार पातर ने किया। श्री पातर ने अपने उद्घाटन संबोधन में खेल को सद्भावना एकता शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरुरी बताया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में ग्रामीण 20 और 8 शहरी टीमों ने प्रतिभाग किया। नगरीय टीमों में रायपुर साई हास्टल छत्तीसगढ़, गाजीपुर, प्रयागराज देव एकेडमी, आजमगढ़, गोरखपुर समेत कई टीम प्रतिभाग की थी। ग्रामीण टीमों में कोहरथा की टीम ने मूर्ता को क्रमशः 25-18 व 25-23 ग्रामीण विजेता का खिताब जीत लिया।

समापन समारोह मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़,डा. एच पी सिंह प्रकाश पाली क्लीनिक, कृष्ण मुरारी गुप्ता जिला महामंत्री भाजपा उपस्थित थे। पूर्व विधायक हरिराम चेरो खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल बहुत ही जरूरी है।

ग्रामीण क्षेत्र में वालीबाल के बड़े आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया। विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोंड ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दिया,कहा कि हारना एवं जितना खेल का हिस्सा है इससे हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए। हार से हमें जीतने की सीख लेनी चाहिए लेनी चाहिए,जीतने का प्रयास करना चाहिए।ग्रामीण स्तर के मैच में विशिष्ट अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान किया।

वही शहरी टीमों का फाइनल मुकाबला रात्रि 9 बजे तक खेला गया, प्रयागराज को लगातार दो सेटो में 25- 22, 25- 23 से हराकर आजमगढ़ की टीम चैंपियन बनी। विजेता टीम को 15000रु. नगद समेत ट्रॉफी और खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया।

उप विजेता टीम प्रयागराज को 11000 रूपये ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया। पूरे टूर्नामेंट के हीरो रहे आजमगढ़ के समीर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर लखन राम जंगली ने प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ीयो एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आनंद जी, म्योरपुर जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह, म्योरपुर ग्राम प्रधान गणेश जायसवाल अशोक कुमार शर्मा, कमलेश पाण्डेय, डा.लवकुश प्रजापति, जयंत प्रसाद ,रविकांत गुप्ता ,रामनरेश जायसवाल ग्राम प्रधान लिलासी, आशीष गुप्ता संपादक सोन प्रभात, राम लखन यादव , जितेंद्र चंद्रवंशी वरिष्ठ पत्रकार और विद्यालय के समस्त स्टाफ समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On