मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर सोनप्रभात लाइव।
सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर हड़कप मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को अस्पताल भेज दिया जहाँ रविवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराया, वही पिता कि तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार पन्नूगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लौआरी निवासी रामनारायण पुत्र स्वर्गीय बजरंगी द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गई की मेरी बहू सीमा पत्नी सुदामा उम्र लगभग 30 वर्ष जो अपने दो बच्चों व पति के साथ गांव में अलग घर में रहती थी जिसका पति सुदामा भूसा की गाड़ी लेकर बनारस एक दिन पहले गया था उसकी तबीयत खराब चल रही थी शाम को लगभग 3:00 बजे अचानक चक्कर आने के कारण गिर गई जिससे वह बेहोश हो गई यह सूचना सीमा के पुत्र दुर्गम उम्र 13 वर्ष मेरे घर पर आकर मुझे बताया तो मैं अपनी बहू सीमा के घर पहुंचा तो वह अचेतावस्था में पड़ी थी जिसे तत्काल ऑटो से एक निजी चिकित्सके के यहाँ चतरा बाजार में उपचार हेतु ले जाया गया चिकित्सक द्वारा देखते ही बताया कि आपकी बहु सीमा की मृत्यु हो चुकी है। चिकित्सक द्वारा मृत बताए जाने पर अपनी बहू सीमा को को वापस अपने घर लेकर आए हैं, बहु सीमा के मायके को भी सूचना दी गई है इसके साथ ही पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक पुलिस को भी दिया मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों द्वारा मृतका सीमा को पति द्वारा मारने का आरोप लगाया जा रहा था पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
वही पोस्टमार्टम करने पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पन्नूगंज थाना क्षेत्र में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है,मृतका के पिता ने पन्नूगंज थाने में दी गयी तहरीर में बताया है कि मृतका के पति ने कुछ दिनों पहले क़िस्त पर एक ट्रैक्टर लिया था जिसकी क़िस्त भरने के लिए वह हमेशा पैसों की मांग करता था,कई बार पैसा देने के बाद, गरीबी के कारण अब पैसा नही दे पा रहा था तो मृतका सीमा को उसके पति सुदामा नें मारपीट करके प्रताडित करना शुरू कर दिया था,और उसी कारण वश उसकी हत्या भी कर दी गयी।वही पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई है।