December 23, 2024 12:35 AM

Menu

संदिग्ध स्थिति में बघाडू रेंज में मृत पड़ा मिला नील गाय ग्रामीणों में आक्रोश।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज डूमरडीहा गांव धरिकार बस्ती के निकट लगभग 100 मीटर की दूरी पर कनहर सिंचाई परियोजना हेतु सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही नहर के बीचो-बीच एक नीलगाय बुधवार की शाम मृत अवस्था में पड़ा मिला , जिसे देख आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया |

अमृत नीलगाय को लेकर ग्रामीणों में चर्चा चल रही थी कि यहां कोई जंगल भी नहीं है, और इतना बड़ा नीलगाय मृत अवस्था में आया कहां से ,वहीं कुछ ग्रामीणों माने तो नीलगाय के बाये पैर मे जलने का निशान है ,जिसे देख प्रतीत हो रहा है कि नीलगाय की मौत विद्युत करंट से हुई होगी जिसे लोगों द्वारा किसी अन्यत्र स्थान से लाकर नहर के बीच सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया , जिससे यह प्रतीत हो कि नीलगाय की मौत जंगल में किन्हीं कारणों से हुई | ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अराजक तत्व धनौरा सहित डूमरडीहा में जंगली सुअर फसाने के लिए करंट का फंदा लगाते है। उसी में यह नीलगाय फंसी होगी और करंट लगने से इसकी मौत हुई हो | पर्यावरण प्रेमियों ने वन्यजीवों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार अज्ञात के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग किया है |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On