February 6, 2025 11:58 PM

Menu

वाद व न्याय हित में एसडीएम कोर्ट के संचालन को बैठक में सी बी ए का समर्थन जारी।

  • एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट में व्याप्त अनियमित को लेकर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला।

दुद्धी – सोनभद्र  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी /ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर अंतर्गत मंगलवार को सिविल बार सभागार में राम लोचन तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरी एडवोकेट व एल्डर कमेटी चेयरमैन नागेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से अध्यक्षता करते हुए l बैठक में सर्वसम्मति से ए डीजे कोर्ट के शीघ्र संचालन हेतु प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात करने, स्थानीय एसडीएम कोर्ट दुद्धी का वाद व न्याय हित में कोर्ट संचालन का समर्थन करने, वार्षिक आय व्यय का व्यौरा पटल पर रखनें, बार और ब्रेच के बीच बेहतर समन्यवय स्थापित करने,न्यायालय में व्याप्त विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने साथ ही राजस्व विभाग द्वारा वादकारियों से मनमाना आर्थिक शोषण आदि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर खुली चर्चा बैठक में की गई, सिविल बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट, अमिताभ कुमार जायसवाल एडवोकेट,प्रभु सिंह एडवोकेट,व पूर्व सचिव मनोज मिश्रा एडवोकेट, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट सहित विभिन्न अधिवक्ताओं द्वारा खुलकर वादकारियों एवं न्यायहित में एसडीएम कोर्ट का समर्थन करने सहित विसंगतियों को दूर करने की बात बैठक के दौरान कहीं |

ततपश्चात चर्चा के उपरांत डेलिगेशन एसडीएम से सीधे जाकर मिला, और एसडीएम कोर्ट का समर्थन करने की बात कहीं साथ ही वाद एवं न्यायहित में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु सुझाव दिया गया, जिस पर एसडीएम ने अधिवक्ताओं को अनियमित के प्रति सुधार के लिए आस्वस्थ किया | प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एल्डर कमेटी चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरी एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष नन्दलाल अग्रहरी एडवोकेट,प्रभु सिंह एडवोकेट, सचिव रामेश्वर प्रसाद राव एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट, विष्णुकांत तिवारी एडवोकेट पूर्व सचिव मनोज कुमार मिश्रा, सत्यनारायण यादव एडवोकेट,राम जी पांडेय एडवोकेट,अंजनी यादव एडवोकेट, आदि प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता गण मौजूद रहे |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On