December 22, 2024 11:01 PM

Menu

रामलीला मैदान में तहसील बनाओ संघर्ष समिति डाला की बैठक संपन्न।

डाला /सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- बृहस्पतिवार को नगर में स्थित रामलीला मैदान में तहसील बनाओं संघर्ष समिति डाला -सोनभद्र के द्वारा एक अहम बैठक की आहुति दी गई ।जहां बैठक का अध्यक्षता चंद्र शेखर सिंह पटेल अपना एस ने किया वही बैठक में डाला नगर में स्थाई तहसील भवन निर्माण व कई अहम मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जहां बैठक में वक्ताओं ने डाला नगर में स्थाई तहसील स्थापित निमार्ण को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल याचिका दायर किया गया जो सम्भाविक नगर के हित में सहयोगात्मक सम्बन्ध स्थापित करेगा।


इसी के साथ भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सोनू ने बताया ओबरा तहसील में 115 गांव का जो चयन हुआ है उसमें से 67 गांव रावटसगंज विधानसभा के हैं 38 गांव ओबरा विधानसभा के हैं तथा 10 गांव घोरावल विधानसभा के हैं, जिसमें अधिकांश गांव में निवास करने वाले लोग डाला बाजार को केंद्र बिंदु मानते हैं, यहां पर आने-जाने के लिए साधन पर्याप्त मात्रा में उपयुक्त है इसके साथ ही समय व फरियादियों का पैसा भी बचेगा।


वहीं बैठक का संचालन भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू ने किया (बैठक की प्रमुख मांग)
•नवसृजित तहसील ओबरा का स्थाई भवन मुख्य मार्ग के समीप बनाया जाए।
•वाद कारियों के हित में लक्ष्मण नगर डाला में स्थाई तहसील भवन बनाया जाए।
•निजी हित के लिए नहीं जनहित के लिए तहसील भवन का निर्माण।
•जनमानस के आवागमन की शुगमता को देखते हुए तहसील निर्माण भवन डाला मे कराया जाये।
इस दौरान बैठक में विजय कुमार, भैरों प्रसाद जयसवाल, द्वारिका प्रसाद, चंद्र वंशी, श्री निवास सिंह यादव, शिव प्रकाश ऊर्फ धारें शुक्ला, गिरिश कुमार गुप्ता, सुगेनी प्रसाद, सुधीर सिंह, राणा सुभाष राव, अम्बेडकर वंश बहादुर, अवनीश देव पांडेय, संजय ठाकुर, विजय कांत सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, जगीं राम बिंद, मुन्ना दीक्षित, सुदर्शन, इसहाक अंसारी, कमल जयसवाल, शारदा अग्रहरी, रामप्रवेश मेहता, राजेश सिंह पटेल, आदि के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On