मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर/सोन प्रभात लाइव
शाहगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलकाडी के टोला रामपुर में गुरुवार की सुबह कुएं में उतराऐ हुए युवक का शव मिलने से उक्त स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। कुएं में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक थाना प्रभारी (कार्यवाहक) कविन्द्र सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंचकर कुएं से शव को बाहर निकलवाया और पहचान हेतु ग्रामीणों को दिखाया। उक्त युवक की पहचान बबुन्दर कोल पुत्र रामविलास कोल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी कोलकाडी के रूप में हुई। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को हुई तो रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामविलास के दो पुत्रों में बबून्दर बड़ा था और शादीशुदा था पत्नी बबून्दर को छोड़कर वर्षों पूर्व माइके चली गई थी और उक्त युवक नाच गाकर अपना जीवन यापन करता था। परिजनों ने बताया कि बबून्दर अक्सर घर से बाहर ही नाचने गाने हेतु जाया करता था और इस बार भी 3मार्च को घर से निकला था। घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी घोरावल ने ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल स्थल पर चौकी प्रभारी शाहगंज, थाना एस आई दीनानाथ राम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।