December 23, 2024 5:29 AM

Menu

पाइप वेल्डिंग करते समय हाइड्रा की चपेट में आने से श्रमिक की दर्दनाक मौत।

बीजपुर/ सोनभद्र – सोन प्रभात

बीजपुर(विनोद गुप्त)स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा सिरसोती अधौरा में पाइप लाइन की वेल्डिंग करते समय हाइड्रा के चपेट में आने से एक श्रमिक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर मौके पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धन्वन्तरि हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवा कर हाइड्रा और चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई।


मिली जानकारी के अनुसार कुंजलाल यादव पुत्र गुलाब यादव उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी महुली जलजलिया एनटीपीसी परियोजना के सिरसोती अधौरा साइड स्थित राखी बंधे पर पाइप लाइन की वेल्डिंग कर रहा था इस दौरान पाइप को उठाने के लिए लगाया हाइड्रा पीछे आ रहा था तभी उसके पीछे वेल्डिंग कर रहा श्रमिक कुंजलाल हाइड्रा के पिछले पहिए की चपेट में आ गया पहिये से दब जाने के कारण युवक की खोपड़ी उड़ गयी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को एनटीपीसी के धन्वतरि चिकित्सालय ले गई जहाँ डॉक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया तथा हाइड्रा और चालक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि मौके पर शांति ब्यवस्था कायम है शव को मोर्चरी में रखवा कर हाइड्रा चालक और हाइड्रा को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।बताया जाता है कि हाइड्रा चालक की लापरवाही के कारण युवक वेल्डर की दर्दनाक मौत हुई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On